Lok Sabha Election 2024: Chandrashekhar Azad क्यों जा रहे Azam Khan से जेल में मिलने | AKHILESH YADAV #LokSabhaElection

2024-03-19 2

Lok Sabha Election 2024: Chandrashekhar Azad क्यों जा रहे Azam Khan से जेल में मिलने | AKHILESH YADAV #LokSabhaElection
Chandrashekhar Azad ने कहा कि गरीबों और मजलूमों की आवाज कुचलने वालों से हमारी टक्कर है. हम मजबूती से मुकाबला करेंगे. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री आजम खान के लिए आज फिर मुश्किल भरा दिन है। बता दें कि 18 मार्च को ही आजम खान को रामपुर के चर्चित डूंगरपुर प्रकरण में दोषी करार दिया गया है। आजम के अलावा रिटायर्ड सीओ आले हसन, पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर अहमद खां समेत इस केस के चारों आरोपियों को सोमवार को सजा सुनाई जाएगी। शनिवार को अदालत ने सभी को दोषी करार देते हुए सजा सुनाए जाने के लिए 18 मार्च की तारीख मुकर्रर की थी।

Videos similaires